ऑपरेशन स्माइल टीम ने 76 लापता लोगों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
जिला पुलिस ऑपरेशन स्माइल के तहत लोगो के चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान

रुद्रपुर। जनपद पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत लापता 76 लोगों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आपरेशन स्माइल लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है। एसएसपी कार्यालय के मुताबिक जनपद में लापता लोगों की सकुशल बरामदगी के लिए आपरेशन स्माइल टीम लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक 1 मई 24 से 13 मई 24 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जनपद में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी टीसी के आदेशानुसार व नोडल अधिकारी /सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन में 76 लापता लोगों को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक टीम ने 5 बालिका, 33 पुरुष, 38 महिलाओं कुल 76 लोग बरामद । यह लोग किसी वजह से परिजनों से बिछुड़ गए थे। सकुशल मिलने पर उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। मिलवाकर उनके सुपुर्द किया गया। आपरेशन स्माइल में 4 टीमों का सर्किलवार गठन किया गया है। जिनमें टीम प्रभारी के अलावा 1 एसआई, 4 कांस्टेबल तथा 1 महिला कांस्टेबल को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियान में 1 टीम एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग सेल को शामिल किया है। बरामद लोगों के परिजनों ने पुलिस की सराहना की। बता दें कि गठित टीमें जनपद में गुमशुदा महिला पुरुष व बच्चों को उनके परिजनों से मिलने हेतु यह अभियान मुख्यालय स्तर पर चलाया जा रहा है।