Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

ऑपरेशन स्माइल टीम ने 76 लापता लोगों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

जिला पुलिस ऑपरेशन स्माइल के तहत लोगो के चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान

रुद्रपुर। जनपद पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत लापता 76 लोगों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आपरेशन स्माइल लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है। एसएसपी कार्यालय के मुताबिक जनपद में लापता लोगों की सकुशल बरामदगी के लिए आपरेशन स्माइल टीम लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक 1 मई 24 से 13 मई 24 तक पुलिस मुख्यालय, उत्तराखंड की पहल पर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत जनपद में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी टीसी के आदेशानुसार व नोडल अधिकारी /सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर के निर्देशन में 76 लापता लोगों को सकुशल बरामद किया। पुलिस ने सभी को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक टीम ने 5 बालिका, 33 पुरुष, 38 महिलाओं कुल 76 लोग बरामद । यह लोग किसी वजह से परिजनों से बिछुड़ गए थे। सकुशल मिलने पर उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। मिलवाकर उनके सुपुर्द किया गया। आपरेशन स्माइल में 4 टीमों का सर्किलवार गठन किया गया है। जिनमें टीम प्रभारी के अलावा 1 एसआई, 4 कांस्टेबल तथा 1 महिला कांस्टेबल को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त अभियान में 1 टीम एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग सेल को शामिल किया है। बरामद लोगों के परिजनों ने पुलिस की सराहना की। बता दें कि गठित टीमें जनपद में गुमशुदा महिला पुरुष व बच्चों को उनके परिजनों से मिलने हेतु यह अभियान मुख्यालय स्तर पर चलाया जा रहा है।

Check Also
Close