Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

रुद्रपुर पुलिस का मोबाइल झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार,9 मोबाइल और चोरी की दो बाईकें बरामद

मीरगंज निवासी पिछले वर्ष दरोगा पर बाईक चढ़ाने के आरोप में जेल जा चुका है

रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक मोबाइल और चोरी की दो बाईकें बरामद की। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में मोबाइल छीनने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने घटनाओं को रोकथाम के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। रविवार की रात को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों ने मोबाइल झपट्टामार छीनने की घटना को कबूल किया। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 9 मोबाइल समेत चोरी की दो बाईकें भी बरामद की। पुलिस पूछताछ में दोनों अपने नाम संजू कुमार उर्फ़ रघु पुत्र राजपाल निवासी थाना मीरगंज बरेली यूपी तथा अंशु पुत्र स्व राजा रस्तोगी निवासी- वार्ड 10 राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर बताया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार संजू पिछले वर्ष सिडकुल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक दरोगा पर बाईक चढ़ाने के आरोप में जेल गया था। वह जमानत पर छूट कर आया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में बाजार पुलिस चौकी प्रभारी पंकज महर समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। पुलिस दोनों ने जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।

Check Also
Close