
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप की चौकी आवास विकास में एक युवक घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। हालांकि परिवार के लोग उसे उपचार को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक रविन्द्र नगर निवासी 24 वर्षीय शिवपद मंडल पुत्र सत्यजीत मंडल देर रात घर में ही टीन शेड कमरे पाइप में लटका था। बताया जा रहा है कि शिवपद को उसकी पत्नी ने देखा। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई ललित चौधरी पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि मृतक पेंट का काम करता था। मृतक के एक ढाई साल की बेटी है। वह शनिवार रात को परिवार के साथ कालोनी में आयोजित मेला देखने गया था। वह पहले घर वापस आ गया था। जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उसकी पत्नी की नजर पड़ी और उसके होश उड़ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत का सही कारणों का पता चलेगा। उधर परिवार में कोहराम मच गया।