Tuesday 20/ 05/ 2025 

निजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीगांजा की तस्करी में दो तस्कर 47.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तारअम्मान, जॉर्डन में आयोजित होने वाली नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में जनपद के पांच खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमवेवा का युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपएंटी ह्यूटमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मानव तस्करी,बाल श्रम रोकथाम को चलाया जागरूकता अभियाननिजी अस्पताल के सामने कीचड़ में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलीविजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गई
अपराध

एक ज्वैलर्स ने परिचित ज्वैलर्स व्यवसाई को नकली सोना रख लगाया लाखों का चूना

मामला पहुंचा पुलिस के पास , ज्वैलर्स स्वामी पर रुपए मांगने पर हत्या करने की धमकी का आरोप

मुकेश गुप्ता

रूद्रपुर। एक ज्वैलर्स ने अपने ही परिचित व्यवसायी के पास नकली सोना गिरवी रखकर लाखों का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया। सोना नकली निकला तो व्यापारी के होश उड़ गये। उसने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक रम्पुरा वार्ड 23 निवासी राजेश रस्तोगी पुत्र सुन्दर लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी रम्पुरा में सुमित ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। बताया कि खेड़ा निवासी एक ज्वैलर्स से उसका लम्बे समय से लेन देन चल रहा था। उसका आरोप है कि खेड़ा निवासी उक्त दुकानदार और उसका छोटा भाई कुछ समय पूर्व 4 सोने की गांठे 3 लाख 35 हजार रूपये में गिरवी रख गये। पीड़ित का आरोप है कि इसके अलावा ये लोग कारोबार के नाम पर साढ़े तीन लाख रूपये अलग से दस्ती भी ले गये। बाद में इन्होंने दुकान पर आना बंद कर दिया। पीड़ित के मुताबिक कुछ दिन पूर्व उसे जानकारी में आया कि कुछ सुनार नकली सोने के आभूषण गिरबी रखकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। जिस पर उसे शक हुआ और उसने गिरवी रखे सोने के आभूषणों की जाँच की तो पता चला कि सोने के आभूषणों में कुछ गांठों में सोने के आभूषण नकली है। सोना गिरवी रखकर गये दोनों भाईयों को बुलाकर इस बारे में बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी होने के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा। आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर उक्त दोनों हत्या की धमकी देने लगे। पीड़ित ने पुलिस ने मदद की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। मामले में चौकी प्रभारी से जानकारी ली जाएगी।

Check Also
Close