दादा की दुकान पर जा रहा बाईक सवार युवक पर कातिलाना हमला
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दादा की दुकान पर जा बाईक सवार युवक को दबंगों ने रास्ते में घेर कर उस पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले में उसके चोटें आई। मौके पर लोगों की भीड़ लगने पर हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र फुलसुंगी बजरंग बिहार निवासी अमित राठौर पुत्र जसवन्त सिंह राठौर ने पुलिस को बताया कि उसके दादा की शमशान भूमि रोड़ पर साईकिल की दुकान है। 11 मई 2025 को समय लगभग सांय 6:40 बजे घर फुलसुंगा से बाईट से विवेक नगर से होकर शमशान भूमि रोड़ दुकान पर जा रहा था। रास्ते में जयदेव, रोहित, देव उर्फ पुलपुलिया, गोलू पासवान, मनोज, गोलू ने घेर लिया। गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए रोहित ने उस पर ईंट का टुकड़ा मार दिया। जयदेव ने जान से मारने की नियत से पीठ पर तलवार से जानलेवा हमला किया। बताया कि देव उर्फ पुलपुलिया, गोलू पासवान, मनोज, गोलू ने नीचे गिरा कर बेहरमी से पीटा। उसने भागकर अपनी जान बचाई । बाईक भी क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में मौके पर लोगों की भीड़ लगते देख हमलावर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।