पुलिस ने क्रेटा यूके 06बीसी 5462 के कार चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रुद्रपुर। पंतनगर पुलिस ने क्रेटा कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चालक पर बच्ची को टक्कर मारकर घायल करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक थाना पंतनगर पुलिस को ओमेक्स कालोनी निवासी अभिजीत दास पुत्र स्वर्गीय आशीष कुमार दास ने तहरीर सौंपी। तहरीर में उन्होंने बताया कि 13 मई 2025 समय लगभग सायं 6.23 बजे 6 वर्षीय पुत्री सहेली के साथ ओमैक्स पार्क से घर की और आ रही थी। आरोप है कि इसी बीच पीछे से एक काले रंग की हुंडई क्रेटा कार जिसका नंबर यूके 06 बीसी 5462 जो कि मनीष छाबड़ा के नाम रजिस्टर है और उनका बेटा चला रहा था उसने लापरवाही से गाड़ी मोड़ते समय पुत्री को टक्कर मार दी। पुत्री गाड़ी के पिछले टायर के नीचे आ गयी जिससे उसकी दोनों टांगों में फ्रैक्चर हो गई। पुत्री का उपचार चल रहा है। घायल बच्ची के पिता ने बताया कि लोगो ने कार वाले को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नही रुका एवं टक्कर मार के भाग गया। उन्होंने पुलिस से कार चलाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।