किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी मासूक अली गिरफ्तार

होटल में ले गया था आरोपी, होटल की संलिप्तता की पुलिस कर रही जांच
रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के मुकदमे में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया किपुलिस ने आरोपी माशूक अली पुत्र इस्लाम हुसैन निवासी लंबाखेड़ा रुद्रपुर को ब्लॉक रोड से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी माशूक अली को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि जिस होटल में ले गया था, उसकी जांच की जा रही है।