ओमेक्स कालोनी में कार चालक ने बच्ची को कुचला,अस्पताल में भर्ती

हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस को तहरीर का इंतजार
रुद्रपुर। थाना पंतनगर की ओमेक्स कालोनी में मंगलवार रात एक कार चालक ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को ओमेक्स कालोनी में एक कार चालक ने सड़क किनारे घूम रही बच्ची को कुचल दिया। बच्ची के गंभीर चोटें आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद आरोपी चालक मौके से चला गया, उसमें जरा सी मानवता नहीं दिखी, घायल बच्ची को कार से उतर कर देख ले। घटना को लेकर कालोनी के लोगों में आक्रोश है। इधर एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।