Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

ओमेक्स कालोनी में कार चालक ने बच्ची को कुचला,अस्पताल में भर्ती

हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस को तहरीर का इंतजार

रुद्रपुर। थाना पंतनगर की ओमेक्स कालोनी में मंगलवार रात एक कार चालक ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को ओमेक्स कालोनी में एक कार चालक ने सड़क किनारे घूम रही बच्ची को कुचल दिया। बच्ची के गंभीर चोटें आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद आरोपी चालक मौके से चला गया, उसमें जरा सी मानवता नहीं दिखी, घायल बच्ची को कार से उतर कर देख ले। घटना को लेकर कालोनी के लोगों में आक्रोश है। इधर एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को पीड़ित पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

Check Also
Close