Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 19 डोडा पोस्त समेत यूपी का सौदागर गिरफ्तार

पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही, सप्लाई करने आ रहा था

रुद्रपुर। एएनटीएफ यूनिट और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक नशे का सौदागर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सौदागर के पास से 19 किलो 502 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस के मुताबिक चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार कोहली और एएनटीएफ यूनिट प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों की चैकिंग कर रहे।इसी बीच टीम काशीपुर रोड से ब्लाक रोड की तरफ मुडे तो वहां पर हेड कांस्टेबल भूवन पाण्डे,दिनेश मिले। पुलिस थोड़ी दूर पहुंचे तो एक व्यक्ति सडक किनारे हाथ में सफेद रंग का कट्टा पकडे खडा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम वेद प्रकाश उर्फ टिंकू पुत्र स्वर्गीय बाबु राम निवासी ग्राम धमौरा तहसील मिलक थाना शहजादनगर जिला रामपुर बताया। उसके कब्जे से मिले प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त 19 किलो से ज्यादा है। मोबाइल भी मिला। एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी ने समाचार प्लस लाइव को बताया कि गिरफ्तार सौदागर से पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस उसकी तलाश में हैं। टीम में महेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Check Also
Close