रम्पुरा पुलिस का व्यापक स्तर पर संघन सत्यापन अभियान, हड़कंप

बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई
रूद्रपुर। रम्पुरा चौकी पुलिस टीमों ने पुलिस अधिकारियों के सख्त निर्देशों के अनुपालन में प्रीत विहार कालोनी क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिन मकान मालिकों ने अपने आवास में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही कई किरायेदारों के भी चालान किये गये। पुलिस के मुताबिक सोमवार शाम को चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमों ने प्रीत विहार कालोनी क्षेत्र में अलग अलग सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस की कार्रवाई से वहां पर हड़कम्प मच गया। चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि पुलिस ने 105 घरों में पहुंचकर वहां रह रहे लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान 10 ऐसे मकान मालिकों का 83 पुलिस एक्ट के तहत कोर्ट का चालान काटे गए। उन्होंने अपने घरों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। इसके अलावा 2 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के चालान की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सत्यापन अभियान में एसआई प्रियांशु जोशी, एसआई नवीन जोशी, महेंद्र कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। चौकी प्रभारी ने मकान मालिकों को बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। चौकी प्रभारी ने सभी मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि हर किरायेदार का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराया जाये और कालोनी में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम पता पुलिस द्वारा गुप्त रखा जाता है।
