एसएसपी ने सितारगंज, किच्छा, पुलभट्टा थानों की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की

निस्तारण पुर्नविवेचनाओं का गुणवत्तापरक निस्तारण को किया निर्देशित
आईटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा कोतवाली सितारगंज, कोतवाली किच्छा और थाना पुलभट्टा के विवेचकों का ओआर लेते हुए विवेचकों के विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निस्तारण और पुर्नविवेचनाओं का गुणवत्तापरक निस्तारण को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि विवेचनाओं में लापरवाही न हो। इसके साथ ही उन्होंने साईबर ठगी तथा आईटी एक्ट से संबंधित अभियोगो व शिकायती पत्रों का मनोयोग से त्वरित निस्तारण किए जाने के लिए भी निर्देश दिए। एसएसपी ने थाना क्षेत्रों में उच्चाधिकारियों द्वारा मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे अभियानों की समीक्षा करते हुए साईबर अपराध व ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी वाहन चेकिंग को निर्देशित किया है। एसएसपी ने कहा कि क्षेत्र में संदिग्धों पर भी नजर रखी जाए। इस दौरान एसपी सिटी डॉ उत्तम सिंह नेगी, सीओ समेत इंस्पेक्टर,विवेचक मौजूद रहे।