शेयर मार्केट में इनवेस्ट के नाम साईबर ठगों ने एक व्यक्ति से 92 लाख 4775 हजार की ठगी की
पीड़ित की तहरीर पर साईबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
रुद्रपुर। एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में इनवेस्ट के नाम से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। थाना साईबर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। खड़ी बाजार रानीखेत अल्मोड़ा निवासी पंकज कुमार सती ने साईबर थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया । शिकायती पत्र में कहा था कि उसके मोबाइल पर 23 फरवरी 2025 को एक मैसेज आया। इस दौरान उसकी डीपी पर रिया रावत नाम प्रदर्शित हो रहा था। बाद में रिया रावत ने उससे इनवेस्टमेंट मैनेजर कंपनी में प्रोफेसर और शेयर मार्केट में एक जानी मानी हस्ती भारत शाह की असिस्टेंट बनकर बात की। रिया ने पूछा कि क्या वह शेयर मार्केट में इनवेस्ट करना चाहते हैं। यदि वह उनके माध्यम से अपनी धनराशि शेयर मार्किट में इनवेस्ट करेंगे तो उन्हें लाभ दिलाया जाएगा। उसकी बातों पर विश्वास करते हुए एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। लालच में आकर उसने चार बैंक खातों में एप्लीकेशन के माध्यम से धनराशि इनवेस्ट करना शुरू कर दिया था। 18 मार्च 2025 से 30 अप्रैल 2025 के मध्य उसने एप्लीकेशन के माध्यम से 15 ट्रांजेक्शन के माध्यम से शेयर खरीदने के लिए 9204775 रुपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर की। जो उससे शेयर खरीदने, सर्विस फीस और पैनाल्टी के नाम पर वसूली गई। इस बीच उसके इनवेस्ट की गई धनराशि का लाभ चार करोड़ 70 लाख 20 हजार दौ सौ चालीस रुपये प्रदर्शित हो रहा था। इस पर उसने धनराशि अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन किया तो उससे पांच लाख रुपये की मांग की गई। इस पर उसे पता चला कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। पंकज कुमार सती ने पुलिस से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इधर थाना साईबर पुलिस ने तहरीर के आधार पर साईबर ठगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।