Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट कोषागार 1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की गई तो मामला सही पाए जाने पर  कार्रवाई हुई, पूछताछ

रुद्रपुर। शुक्रवार को विजिलेंस टीम हल्द्वानी ने मुख्य कोषाधिकारी, नैनीताल एवं एकाउंटेन्ट कोषागार, नैनीताल को 1,20,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार हैं। विजिलेंस अफसरों के मुताबिक
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की गई थी कि वह न्यायालय नैनीताल में कार्यरत है। उसके तथा उसके 5 अन्य साथियों की एसीपी लगनी थी. जिसके लिये नियमानुसार 3 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी नैनीताल भी सदस्य बनाये गये। कमेटी के दोनों सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर दिये तथा मुख्य कोषाधिकारी, नैनीताल दिनेश कुमार राणा के हस्ताक्षर होने थे। शिकायतकर्ता के मुताबिक किन्तु उनके द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये जा रहे थे। जब उसने जानकारी की तो पता चला कि मुख्य कोषाधिकारी हस्ताक्षर करने को तैयार नहीं है। आरोपी दिनेश कुमार राणा के कार्यालय में नियुक्त एकाउन्टेन्ट बसन्त कुमार जोशी ने फोन कर बताया गया कि कार्यालय आ जाना। शिकायतकर्ता जब कार्यालय जाकर बसन्त कुमार जोशी से मिला तो उसके द्वारा बताया गया कि सीटीओ का कहना है कि 5-6 लाख का एरियर बन रहा है और 6 लोग हो और वह प्रत्येक व्यक्ति के 50-50 देने को कह रहे है। जिसमें शिकायतकर्ता से 1,20,000/- रूपये लेकर हस्ताक्षर करने की बात तय हो गयी। शिकायत जॉच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता हल्द्वानी ने निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को अभियुक्त दिनेश कुमार राणा पुत्र रामपाल सिंह मुख्य कोषाधिकारी, नैनीताल निवासी सैनिक स्कूल के पीछे नैनीताल एवं अभियुक्त बसन्त कुमार जोशी पुत्र जगदीश प्रसाद जोशी निवासी गैस गोदाम रोड हल्द्वानी शिकायतकर्ता से 1,20,000/- रूपये रिश्वत लेते हुये मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय नैनीताल से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर टीम हल्द्वानी ले गई। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इधर निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Check Also
Close