विधायक के नेतृत्व मे रुद्रपुर में सेना के सम्मान मे निकली गई शौर्य यात्रा

विधायक ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना पाकिस्तान मे एयर स्टाइक कर आतंक को दिया मुँहतोड़ जवाब
रुद्रपुर। गुरुवार शाम को विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में रुद्रपुर में सेना के सम्मान में शौर्य यात्रा निकाली गई। गुरुवार शाम डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। यहां से शुरू हुई शौर्य यात्रा मुख्य बाजार, भगतसिंह चौक,गल्ला मंडी खाटू श्याम मन्दिर पर पहुंच शौर्य यात्रा का समापन हुआ। शौर्य यात्रा में शामिल कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगा रहे। इस दौरान विधायक ने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत हुऐ 26 भारतीय की मृत्यु से पूरा भारत आक्रोश में है।
ऐसे में हर भारतीय द्वारा घटना से आहत होकर आतंकियों को सबक सिखाने को लेकर आवाज उठा रहा है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो पूरे विश्व मे अंतराष्ट्रीय मंचो पर आतंक के खिलाफ आवाज उठाकर भारत के आतंक और आतंकियो को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात करते रहे है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सेना ने दो दिन पहले मध्य रात्रि मे ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्टाइक कर आतंक के 9 अड्डों को मिट्टी में मिलाकर बड़ी संख्या मे आतंकियों का खात्मा कर अपने शौर्य पराक्रम को दिखाया है। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाया है जिसको लेकर पूरे देश मे उत्साह है और इसको लेकर सेना के सम्मान में शौर्य यात्रानिकाली। विधायक ने कहा कि भारतीय सेना के सम्मान में शौर्य यात्रा मुख्य बाजार में निकाली गई। कहा कि यह नया भारत है जो आतंक को उसकी भाषा में जवाब देना जानता है। घर मे घुसकर मार के आता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ संकल्प पर आतंक के खिलाफ की गई कार्यवाही से पाकिस्तान की हालत पस्त हो गई।
इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर,दिवाकर पांडेय, पंकज बांगा, तरुण दत्ता, राजेश बजाज, मयंक कक्कड़,वेद ठुकराल,मुकेश पाल,जगदीश विश्वास, अखिल विश्वास, हरीश भट्ट, नमन चावला,मीना शर्मा, पुष्पा ग्रोवर,फरजाना बेगम, ममता त्रिपाठी ,सतनाम सिंह, रश्मि रस्तोगी, शालनी बोरा, मनोज छाबड़ा,महेश गंगवार, रस्तोगी, रमेश कन्याल, भीमसेन गुप्ता, विराट आर्य,नरेश उप्रेती, मोर सिंह यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।