तीन लोगों ने सरकारी बंजर भूमि को अपना बता लाखों रूपए में बेच दी
मामले जानकारी होने पर पीड़ित ने रुपए या दूसरी जगह प्लाट देने को कहा तो धमकी दी गई,कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रूद्रपुर। ग्राम भमरौला में सरकारी बंजर भूमि को अपना बताकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को 3-18 लाख रूपये में प्लाट का सौदाकर उसे बेच दिया और उसकी रजिस्ट्री कराकर बेनामा भी करा दिया। बाद में सच्चाई सामने आने पर सौदागरों ने न तो रूपया वापस किया और न ही अन्य स्थान पर भू खण्ड उपलब्ध कराया। साथ ही उसे जान से माने की धमकी दे ड़ाली। कोर्ट के आदेश पर आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। परविन्द कुमार पुत्र रामजी सिंह निवासी ग्राम भगचुरी पोस्ट नौसर थाना खटीमा हाल निवासी सनसिटी बिगवाड़ा ने रवि शंकर शुक्ला पुत्र रमाशंकर शुक्ला निवासी शुक्ला फार्म रूद्रपुर, अरविन्द कुमार शर्मा पुत्र जगत स्वरूप शर्मा निवासी प्रीत नगर किच्छा व सन्तोष मणि त्रिपाठी हाल निवासी खेड़ा रूद्रपुर के विरूद्ध कहा है कि उसकी मुलाकात वर्ष 2013 में रवि शंकर शुक्ला , अरविन्द कुमार शर्मा तथा सन्तोष मणि त्रिपाठी हुई तो उन्होनें बताया कि वे लोग ग्राम भमरौला में आवासीय प्लाटिंग कर रहे हैं। वह प्लाट लेने को तैयार हो गया और कुल तीन लाऽ अठ्ठारह हजार रूपये उक्त लोगो को अदा किये। 5 अगस्त 2013 को माता जी श्रीमती सरोज देवी पत्नी रामजी निवासी ग्राम भगचुरी, खटीमा के नाम से आवासीय प्लाट रजिस्ट्री बैनामा हो गया। इसके बाद दािऽल ऽारिज भी हो गया। उसका कहना है ढ़ाई वर्ष पूर्व वह मौके पर गया तो जानकारी मिली कि चौहद्दी दर्शाकर उक्त लोगो ने जो प्लाट बेचा था वह वर्ग 1क संक्रमणीय अधिकारी वाली भूमि न होकर बंजर (सरकारी) भूमि है जो कि उक्त लोगो ने गलत व कूटरचित खतौनी व असल तथ्य छुपाकर धोखाधड़ी से उसके रूपये हड़पने के लिए जानबूझकर ऐसा किया। उसने उक्त लोगो से सही प्लाट देने या रूपया वापस करने के लिए कहा तो उक्त लोग टाल-मटोल कर बंजर भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने के लिए दवाब बनाने लगे जिसको उसने इन्कार कर दिया। आरोप है अपने साथियों के साथ जब उनसे मिलने गया तो उन्होंने कहा अब आगे से कभी प्लाट या रूपये की बात की या कानूनी कार्यवाही की या रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगें। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।