अलर्ट मोड़ पर ऊधम सिंह नगर पुलिस

एयर स्ट्राइक के दृष्टिगत जनपद में संघन चैकिंग अभियान
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बार्डर पर आने वालों और संदिग्धों,असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी
रुद्रपुर। एसएसपी ने एयर स्ट्राइक संबंधी कार्रवाई की संवेदनशीलता के दृस्टिगत सभी थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारीयों को जनपद बॉर्डर पर संघन चैकिंग करने और संदिग्ध, असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही
थाना एरिया,बॉर्डर पर पुलिस बल की भौतिक रूप से मौजूद बनाए रखने को भी निर्देशित किया गया। इसी के तहत पुलिस ने जनपद के बॉर्डर क्षेत्रों पर संघन चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र रामपुर बार्डर पर एसएसआई ललित मोहन रावल, चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार कोहली, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह ने वाहनों समेत पैदल आने वालों की चैकिंग की। इसके अलावा थाना केलाखेड़ा, सितारगंज, गदरपुर, काशीपुर पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में आने वालों और संदिग्धों की चैकिंग की। खटीमा से लगी नेपाल बार्डर पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने चैकिंग की।

