Monday 19/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

भारतीय सेना की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता,रुद्रपुर में खुशी का जश्न

आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया

रूद्रपुर। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से हर तरफ खुशी का माहौल है। रुद्रपुर में भाजपाईयों ने एकत्र होकर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये गये। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का जो वायदा किया था, उसे जाबांज भारतीय सेना ने पूरा कर दिखाया है। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राईक करके अपनी वीरता का एक उदाहरण विश्व के सामने प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री मोदी पूरी सूझ बूझ और सटीक रणनीति का परिचय दिया और विश्व के अन्य देशों को भी विश्वास में लेकर पाकिस्तान में घुसे बिना मिसाइलों से हमला करके यह दिखा दिया कि भारत अब गोली का जवाब मिसाईल से देने में सक्षम है। आपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर बहुत बड़ी चोट है। इससे आतंकवाद की कमर टूटेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का चरित्र पूरे विश्व के सामने उजागर हो चुका है। वह आतंक को बढ़ावा देकर बार बार भारत के ललकार रहा था। अब भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की है उससे आतंकवाद भी मोदी के सामने घुटने टेक चुका है। सेना ने इस ऑपरेशन से विश्व के सामने इतिहास रच दिया है। इस जवाबी कार्रवाई से विश्व को भारत की ताकत का अहसास हो गया है। जो लोग सबूत मांगते थे उनको सेना ने सबूत भी दे दिये हैं। इस दौरान मेयर विकास शर्मा,देवभूमि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह,पारस चुघ, प्रमोद शर्मा, महेन्द्र आर्या, गोविंद शर्मा, विजय तोमर, जितेन्द्र कुमा, जगदीप भाटिया, अशफाक, दिनेश श्रीवास्तव, सन्नी अरोरा, पवन रंगीला, जितेन्द्र संधू, जितेन्द्र चौहान

Check Also
Close