Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ा

अजनबी दोस्त युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर कई बार रेप किया, युवक ने दबाव बनने व मुकदमें से बचने को शादी कर ली ,अब दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया

रूद्रपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया। अजनबी दोस्त युवती को बहला फुसलाकर अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया। मामला थाने पहुंचा तो युवक के परिवार वालों ने युवक की शादी पीड़िता के साथ कराकर समझौता कर लिया। बाद में युवती ससुराल वाले दहेज के लिए युवती को प्रताड़ित करने लगे और मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूरारानी क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि माह सितम्बर 2022 में हरियाणा निवासी पुनीत कुमार पुत्र विजेन्द्र ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजी थी। फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करने पर उक्त युवक ने मैसेंजर के माध्यम से मैसेज करने लगा। मैसेंजर से भेजे गए संदेशों से उसने पते की जानकारी हासिल कर ली। फरवरी 2024 में वैलेन्टाईन डे पर उक्त पुनीत कुमार रूद्रपुर आया और फोन के माध्यम से बार-बार मिलने आने का दबाव बनाने लगा। युवती के इन्कार करने पर वह घर आने की जिद करने लगा । पीड़िता के मुताबिक युवक के दबाव बनाने पर वह उससे मिलने एक रैस्टोरेन्ट पहुंची। जहां से वह उसे बहला-फुसला कर कार में बैठाकर नैनीताल रोड़ पर ले गया। जहां पर जंगल में सुनसान स्थान पर उसने गाड़ी रोक ली और अश्लील हरकतें करने लगा। शोर मचाने पर वह उसे जंगल में ही छोड़कर फरार हो गया और वह ऑटो में बैठकर घर वापस आ गई। पीड़िता के अनुसार 20 अप्रैल 2024 को पुनीत कुमार दोबारा रूद्रपुर आया और उसे बहला फुसला कर हल्द्वानी की तरफ एक अज्ञात स्थान पर ले गया। आरोप है कि जहां युवक ने उससे रात को कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच पिता ने गुमशुदगी की शिकायत की जानकारी लगने पर वह अज्ञात स्थान पर छोड़कर चला गया। दुष्कर्म की शिकायत थाने में की गयी तो थाना पुलिस ने पुनीत के परिवार वालों को थाने में बुलाया। पुनीत और उसके परिवार वालों ने इस बात पर समझौता कर लिया कि पुनीत पीड़िता के साथ विवाह कर लेगा। मुकदमे के से बचने के लिए पुनीत ने 19 मई 2024 को उसके साथ विवाह कर लिया और उसे अपने घर ले आया। लेकिन इस शादी के बाद लगातार पुनीत और उसके परिवार वाले उत्पीड़न करने लगे। और दहेज में पांच लाख रूपये और कार की डिमांड करने लगे। इस बीच मायके वालों को पता चलने पर उन्होंने पुनीत और उसके परिवार वालों को काफी समझाया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। बाद में ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता अब मायके में रह रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also
Close