जनपद में पुलिस का संदिग्धों और बाहरी लोगों के खिलाफ चला सत्यापन अभियान

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात तक चली कार्रवाई,50 से अधिक का सत्यापन और 6 मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई
ट्रांजिट कैंप पुलिस ने 10 मकान मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई
रूद्रपुर। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में पुलिस ने संदिग्धों एवं बाहरी लोगों का सत्यापन ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चला। इसी के तहत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कई कालोनी में व्यापक चेकिंग की और सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस 50 से अधिक लोगों का सत्यापन किया और कई लोगों का पुलिस एक्ट में चालान काटे। पुलिस ने मकान मालिकों को नए सत्यापन प्रारूप के संबंध में भी अवगत कराया। एसएसपी ने चारधाम यात्रा/संदिग्धों की धरपकड के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्रधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाते हुए संदिग्धों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं।इसी के तहत जनपद भर में सर्किल/थाना क्षेत्रें में रात्रि में वृहद स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। जनपद पुलिस महत्वपूर्ण चौक, चौराहों,भीड़ भाड़ वाले स्थानों, होटलों, धार्मिक स्थलों आदि पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही सुबह चार बजे से ऑपरेशन क्लीन स्वीप भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सत्यापन की भी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें मकान स्वामियों व फैक्ट्री स्वामियों को नए सत्यापन प्रारूप के संबंध में भी अवगत कराया जा रहा है। इधर रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने चौकी रम्पुरा क्षेत्र संघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 50 से अधिक लोगों का सत्यापन किया। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि 6 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि बिना सत्यापन के किराएदार न रखें। इस अभियान में एसआई प्रियांशु जोशी,एसआई नवीन जोशी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। उधर ट्रांजिट कैंप के थानाध्यक्ष मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 10 मकान मालिकों के खिलाफ कोर्ट की चालान की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि चेतावनी भी दी है कि बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर कड़ी कार्रवाई होगी।



