पुलिस और एएनटीएफ यूनिट ने नशे का सौदागर को गिरफ्तार किया

उसके पास से 4 किलो से अधिक चरस बरामद हुई, स्कूटी सीज
सिडकुल की किसी एक कंपनी में भी काम करता है तस्कर
रूद्रपुर। देर शाम पुलिस और एएनटीएफ टीम ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक नशा तस्कर को चार किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्रतार किया। तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। एएनटीएफ यूनिट के एसआई कौशल भाकुनी,हेड कांस्टेबल भुवन पाण्डे, दिनेश चन्द,विनोद खत्री के साथ जाफरपुर कट पर एसआई चन्दन सिह,अजय रावत के साथ काशीपुर हाईवे पर वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। तभी रूद्रपुर की तरफ से स्कूटी सवार युवक आता दिखाई दिया। वह पुलिस को देख वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ और पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता राजेन्द्र सिह मेहता पुत्र हीरा सिह मेहता निवासी ग्राम बेडू महर थाना नाचनी तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ हाल निवासी चक्की मोड दिनेशपुर बताया। सकी स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसकी डिग्गी से चन्नी में लिपटी अवैध चरस बरामद हुई। कुल वजन 4-050 किलोग्राम पाया गया। पकड़ा गया नशा तस्कर राजेन्द्र मेहता ने बताया कि वह सिडकुल कंपनी में नौकरी करता है। आवश्यक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बरामद चरस कब्जे में लेकर राजेन्द्र को गिरफ्रतार करके उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर स्कूटी को सीज कर दिया। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।