Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

दबंगों ने पहले युवक पर धारदार हथियार से हमला किया फिर की फायरिंग,मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, फायरिंग की घटना से कालोनी में दहशत

रुद्रपुर। कोतवाल क्षेत्र की एक कालोनी में दबंगों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। बाद में हमलावरों ने युवक पर फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी ली। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात आदर्श कालोनी में यश घई नाम के युवक को कुछ दबंगों ने घेर लिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई। हमलावरों द्वारा युवक पर फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से मामले में जानकारी ली। हालांकि पुलिस को मौके पर ऐसा कोई सबूत नहीं है, वहां पर फायरिंग हुई। पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे देख रही है। पुलिस ने पूछताछ को कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर दबंग किस्म के बताए जा रहे हैं। फायरिंग की घटना से कालोनी में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस को पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

Check Also
Close