अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस एक्शन में,बड़ी कार्रवाई

कई जगहों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,एक तस्कर गिरफ्तार
रुद्रपुर। क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों खिलाफ पुलिस एक्शन में आ गई। बीती रात पुलिस ने कई जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अचानक पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शनिवार की रात सीओ पंतनगर डीआर वर्मा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कच्ची शराब बरामद की। कोतवाल ने बताया कि पुलिस की गठित 5 अलग-अलग पुलिस टीमों ने रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने व बनाने वालों के अड्डों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने 7 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए। जबकि एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम परमजीत उर्फ पम्मी पुत्र अमर सिंह निवासी बिंदुखेड़ा बताया । उसके पास से कच्ची शराब बरामद हुई।पुलिस ने उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में एसएसआई नवीन बुधानी,चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह, चौकी प्रभारी बाजार जितेंद्र खत्री,एसआई देवेन्द्र मेहता, एसआई नवीन जोशी, उमेश कुमार,नरेश,ताजवीर आदि शामिल रहे।