जनपद में एसटीएफ की एएनटीएफ यूनिट की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई,अब हुई खटीमा क्षेत्र में

करीब 35 लाख रूपये की 118 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर को दबोचा,
रुद्रपुर। उत्तराखंड की कुमाऊं एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की सयुंक्त में एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की कीमत 35 लाख बताई जा रही है। उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई के लिये एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्रवाई को निर्देशित किया। इसी कार्रवाई के तहत एएसपी स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में देर शाम को टीम ने थाना खटीमा क्षेत्र में पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई की। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि टीम को पहनिया चौराहे के पास से एक बाईक सवार भागने का प्रयास कर रहा। टीम में शामिल कर्मियों को उस संदेश हुआ और घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास करीब 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई । पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया है और बनबसा, टनकपुर क्षेत्र में पुड़िया बनाकर बेचने की बात कबूल की। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है। उस पर जल्दी कार्रवाई की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार तस्कर
1- सोनू राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा।
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप,एसआई विपिन चंद्र जोशी,एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण,हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह,वीरेंद्र चौहान,इसरार अहमद, मोहित जोशी के अलावा खटीमा पुलिस टीम
एसआई विजय बोरा,देवेन्द्र सिंह सिरोला आदि शामिल रहे।