Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

एसटीएफ ने झारखंड से गांजे की खेप लेकर पहुंचा तस्कर दबोचा

साढ़े चार क्विंटल गंजा बरामद,बाजपुर सप्लाई करने जा रहा था तस्कर,थाना पुलभट्टा क्षेत्र में कार्रवाई

रुद्रपुर। कुमाऊं की एसटीएफ ने गांजे की खेप लेकर पहुंचा तस्कर को पकड़ लिया। एसटीएफ ने उसके पास से करीब साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद किया है। थाना पुलभट्टा में पकड़े गए तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की है। बरामद गांजा अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक
एसटीएफ कुमाऊं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिह को झारखंड से गांजे की तस्करी की सूचना पर थाना पुलभट्टा में उत्तरप्रदेश की सीमा पर घेराबंदी कर दी। एसटीएफ की सूचना पर सीओ बीएस धौनी भी पहुंच गए। इस दौरान ट्रक को रोक एसटीएफ ने उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम वेलवा थाना फरधान लखीमपुर खीरी यूपी बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से खेलखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में गांजे की आपूर्ति कर रहा है। पकड़े गए तस्कर से तस्करी के संबंध में अहम जानकारी मिली है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह झारखंड से गांजा लेकर बाजपुर जा रहा। इस दौरान एसआई एसटीएफ केजी मठपाल,एसआई बृज भूषण गुरुरानी,हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविंद सिंह, रविन्द्र बिष्ट,मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह समेत थाना पुलभट्टा पुलिस शामिल रही।

Check Also
Close