थाना पाटी पुलिस ने 728 ग्राम चरस के साथ तस्कर कोगिरफ्तार किया

ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चंपावत पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा सीओ चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चम्पावत के थाना पाटी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलनागाड़ क्षेत्र से पननाथ पुत्र गंगानाथ, निवासी ग्राम तोक बन्तोला, कचलाकोट, थाना मुक्तेस्वर, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 728 ग्राम चरस बरामद की। थाना पाटी में अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस टीम में प्रभारी थाना पाटी मनीष खत्री,एएसआई अनंत राम,हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्,हेड कांस्टेबल प्रकाश कठायत,बसंत पांडेय आदि शामिल रहे।