Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

अंग्रेजी शराब की दुकान के समीप अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैली

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिनाख्त नहीं हुई

रुद्रपुर। बीती शाम को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां खड़े लोगों से उक्त मामले में जानकारी ली। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र तीन पानी डाम रोड पर अंग्रेजी दुकान के पास एक व्यक्ति बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच सूचना मिलने पर एसआई विजय कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों से व्यक्ति के संदर्भ में जानकारी ली। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भिजवाया। साथ ही मृतक की शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

Check Also
Close