Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

पुलिस ने अंतर्राज्यीय कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया

बरामद स्मैक (हीरोइन) 80 ग्राम की कीमत लगभग 25 लाख रुपए, गिरफ्तार तस्कर जनपद चंपावत पुलिस का एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा

नशा तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे पंजीकृत हैं

रुद्रपुर। नानकमत्ता पुलिस ने पहाड़ी जनपदों पर नशे की सप्लाई करने वाला अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ जनपद के अलावा अन्य जनपद में भी एनडीपीएस एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उत्तराखंड को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के विरुद्ध व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस ने एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी व सीओ खटीमा के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा नशे के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए क्षेत्र में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग की कई टीमें गठित की गई है। टीम ग्राम बिचई पर चैकिंग कर रही। तभी पुलिस को नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का पार्टनर बूटा सिंह जो जनपद चंपावत के लोहाघाट थाने से वांछित चल रहा है। वह इस समय अपने गांव में आया हुआ है। पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम हरैया बिचई थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने बूटा सिंह से लगभग 80 ग्राम अवैध स्मैक( हीरोइन) बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि जब से पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है तो वह कुछ समय के लिए राजस्थान भाग गया था। वह कुछ समय पहले ही वहां से वापस आया है। तस्कर ने पहाड़ी जनपदों के नशा तस्करों के बारे में भी पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस नशा तस्कर की नशा बेचकर कमाई संपत्ति की जांच करेगी। पुलिस तस्कर को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस टीम में एसआई संजय सिंह, एएसआई कृपाल सिंह।
हेड कांस्टेबल अजीत सिंह,प्रकाश आर्य,धनराज सिंह,शुभम सैनी,महिला कांस्टेबल बबीता आदि शामिल रहे।

Check Also
Close