Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

बैंड बाजे के साथ अटरिया मंदिर पहुंचा माता का डोला

मेले में सीसीटीवी कैमरे के साथ ही पुलिस की रहेगी कड़ी चौकसी, महापौर ने किया मेले का शुभारंभ

रुद्रपुर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रम्पुरा स्थित मां अटरिया देवी मंदिर से जयघोषों एवं पुष्प वर्षा के बीच मां अटरिया देवी का भव्य डोला बैंड बाजे के साथ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्राचीन श्री अटरिया देवी माता शक्ति पीठ जगतपुरा पहुँचा। जहां मां अटरिया देवी की प्रतिमा को विधि विधन एवं पूजा अर्चना के बीच स्थापित किया गया। माता का डोला स्थापित होने के बाद मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे महापौर विकास शर्मा ने मेले का शुभारंम्भ किया। आज से ही प्राचीन श्री अटरिया मेला प्रारंभ हो गया है। मीडिया प्रभारी मेला नरेंद्र राठौर के मुताबिक इससे पूर्व रम्पुरा स्थित मां अटरिया देवी मंदिर में सुबह महंत पुष्पा देवी की अगुवाई में विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद फूल मालाओं से सुसज्जित पालकी में माँ अटरिया देवी की प्रतिमा को विराजमान किया गया। श्रद्वालुओं ने पालकी पर पुष्प वर्षा की। शहर मां अटरिया देवी की जय घोषणा से गुंजायमान हो उठा। भव्य डोला शोभायात्रा में कई आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की गई। इसके साथ ही कलाकारों द्वारा किये जा रहे राधा कृष्ण के नृत्य से लोग मंत्रमुग्ध् होकर नाचते गाते गयेे। यात्रा में तीन रथ भी शामिल हुये। जिसमें हनुमान जी, गणेश जी,माता की छवि विराजमान थी, शोभायात्रा का जगह जगह श्रद्वालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। माता का डोला रम्पुरा से प्रारंभ होकर किच्छा रोड़, इन्द्रा चौक, सब्जी मंडी, डीडी चौक, अटरिया मार्ग आवास विकास, पुलिस लाइन गेट, शिव शक्ति विहार कॉलोनी के गेट से होते हुए जगतपुरा स्थित प्राचीन श्री अटरिया माता शक्तिपीठ पहुँचा। जहां धर्मिक अनुष्ठानों के साथ माँ अटरिया की प्रतिमा स्थापित की गई।।
शोभायात्रा में महंत माता पुष्पा देवी, प्रबंध्क/सचिव अरविंद शर्मा, पंकज गौडू,दीपा शर्मा, सुनीता शर्मा, मेला मीडिया प्रभारी नरेन्द्र राठौर,किच्छा पूर्व विधयक राजेश शुक्ला,हरपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नत्थूलाल गुप्ता, वार्ड न.21 के पार्षद गिरीश पाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा,अनिल शर्मा आदि श्रद्धालु शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर माता का डोला यात्रा के दौरान पुलिस की कड़ी चौकसी रही। इस दौरान एसएसआई नवीन बुधानी, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह, रम्पुरा पुलिस चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट, एएसआई नवीन जोशी समेत यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Check Also
Close