एसपी सिटी ने थाना ट्रांजिट कैंप का किया निरीक्षण,देखी व्यवस्थाएं

लंबित विवेचनाओं को समय पर निस्तारण करने के निर्देश,सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और अभिलेखों का रख रखाव ठीक से रखने के भी निर्देश
रुद्रपुर। बुधवार दोपहर को एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने थाने का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने प्रभारी निरीक्षक को लंबित विवेचनाओं को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने मालखाना का निरीक्षण कर मालखाने इंचार्ज से जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीएनएस को भी देखा। एसपी सिटी ने निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। एसपी सिटी संदिग्धों, वाहन चोरों पर नजर रखे। अभिलेखों का रख रखाव ठीक से रखे। एसपी सिटी को निरीक्षण से पहले सलामी दी गई। इस दौरान सीओ सिटी प्रशांत कुमार, प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय, एसआई महेश कांडपाल,एसआई अकरम अहमद,एसआई विजय कुमार, एसआई विकास रावत, महिला एसआई नेहा ध्यानी,एएसआई बीएस धामी,एएसआई ह्रदयेश परिहार, एएसआई चंद्र प्रकाश बबाड़ी,हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर टाकुली समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
