Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
खेल

कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल की टीम 4 अप्रैल को रवाना होगी

रुद्रपुर में 11 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा

रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ड्रॉप रो बाॅल महिला-पुरुष टीम का प्रशिक्षण शिविर राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के क्रीडा प्रांगण में लगाया गया। इस टीम में महिला वर्ग में पांच खिलाड़ी एवं पुरुष वर्ग में 11 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में महिला वर्ग की टीम में रुद्रपुर महाविद्यालय की प्रेमा दानु, हेमंती दानु,आशा,गरिमा राणा एवं महाविद्यालय हल्द्वानी की प्रिया पडियार का चयन किया गया है। पुरुष वर्ग की टीम में महाविद्यालय रुद्रपुर से योगेश पांडे,पवन बिष्ट,दीपक अधिकारी,सचिन पांडे,राजा बाबू तथा डीएसबी केंपस नैनीताल से अनमोल कुमार,हर्षित थापा, रामनगर महाविद्यालय से नीरज मेहरा,अजय मेहरा, विकास मेहरा का चयन किया गया। प्रशिक्षण शिविर के उपरांत कुमाऊं विश्वविद्यालय की ड्रॉप रो बाॅल महिला-पुरुष टीम दिनाँक 4 अप्रैल 2025 को रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली/भोपाल को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ड्रॉप ड्रॉप रो बाॅल महिला-पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 के लिए रवाना होगी। टीम में लोकेश पांडे एवं श्वेता भाकुनी टीम मैनेजर एवं कोच नियुक्त किए गए।

Check Also
Close