Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

कालोनी में शराब की दुकान खुलने के प्रस्ताव का विरोध,क्षेत्र के कई पार्षद लामबंद

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन, पार्षद बोले शराब की दुकान किसी भी हाल में नहीं खुलने देंगे

रुद्रपुर। क्षेत्र में सरकार द्वारा शराब की दुकान खोलने के प्रस्ताव के विरोध में क्षेत्र के पार्षद लामबंद हो गए और उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा है। इंदिरा कालोनी समेत अन्य कालोनी के लोग पार्षदों के साथ एकत्र होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे । उन्होंने सरकार के शराब की दुकानों के प्रस्ताव का विरोध करने हुए प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि आबादी वाले क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से स्कूली बच्चों और महिलाओं को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोगो ने कहा कि इंदिरा कॉलोनी में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान प्रस्तावित है और जल्द ही खुलने जा रहा है। जिस जगह पर दुकान का प्रस्ताव है, वहां पर विशाल जैन मंदिर, संतोषी माता मंदिर,शिव मंदिर विराजमान है, चारो तरफ आदर्श कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी व सिंह कॉलोनी, जैन कॉलोनी से जुड़े आवास है। साथ में ही रामलीला ग्राउंड है। यहां पर धामिक व सामाजिक कार्यक्रम होते रहते है। आबादी वाले क्षेत्र में बीचो बीच शराब का ठेका खुलने से यहां पर आय दिन आसामाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगा रहेंगा और वातावरण दूषित रहेंगा। शराब की दुकान को अन्य स्थान पर स्थान्तरित किया जाये। पार्षद सुशील चौहान, पार्षद इंद्रजीत सिंह, पार्षद गौरव खुराना समेत क्षेत्र लोग मौजूद रहे।

Check Also
Close