कंटेनर से बैटरी चोरी कर कार में रखते हुए व्यक्ति को पकड़ा,पुलिस को सौंपा

पुलिस ने बैटरी समेत वाहन को कब्जे में ले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
रूद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में खड़े कन्टेनर से बैटरी चोरी कर अपनी कार में रखते एक व्यक्ति को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। मुसाहिद पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी ग्राम पलौला थाना डिडोली जिला अमरोहा व रविन्द्र कुमार पुत्र छगन लाल निवासी धानी कुमारन थाना राजगढ जिला चुरु, राजस्थान हाल निकट पुलिस लाईन गेट आवास विकास रुद्रपुर का कहना है कि उसकी केन्टर गाड़ी संख्या यूके 06 सीबी 3748 कम्पनी में लगी हुई है । 30 मार्च को उसने अपनी उक्त गाड़ी कंपनी के पास सड़क किनारे खड़ी कर पेपर देने कंपनी गया था। जब वापस आया तो देखा कि सर्वेश पुत्र संतोष निवासी इन्द्रा कालौनी रुद्रपुर बता रहा है उसकी गाडी का साईड का शीशा तोड़कर खिड़की खोलकर 2 बैटरी चोरी कर अपनी कार संख्या यूके 06टीए 3999 मे रखकर भागने का प्रयास करते हुए रंगे हाथ पकड लिया। पकड़े गये व्यक्ति को कार व बैटरी सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बैटरी चोर के आरोपी को कार व बैटरी सहित अपनी हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
