Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

ऑन लाईन शेयर मार्केटिग ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने के लालच में 38-55 लाख की ठगी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की

रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने ऑन लाईन शेयर मार्केटिग ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति से 38-55 लाख रूपये की ठगी कर ली। इस मामले की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। देवीदत्त पुत्र कमलापति निवासी वैशाली कालोनी, काशीपुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकेे व्हाट्सअप मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सअप मैसेज आय। जिसने अपना नाम शार्दुल जानी बताया तथा खुद को एबीएएनएस ब्रोकेज सर्विसेज प्रा- लि- ट्रैडिंग कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट करने हेतु कहा गया। इस ग्रुप में अन्य लोग भी जॉइन थे। शुरू में लाभ हानि के बारे में जानकारी देकर अपने अपने प्रोफिट के स्क्रीन शॉट शेयर किये जाते थे एवं निवेश हेतु चैटिंग के माध्यम से बोला जाता था। उससे एक एप्लीकेशन डाउनलोड करायी गयी। फिर आईडी बनायी गयी। जिसके माध्यम से एआई ट्रैडिंग, शेयर ट्रैडिंग, तथा आईपीओ की ट्रैडिंग की जाती थी जिसे खरीदने के लिए उसके द्वारा उक्त एप्लिेकशन में फ्रलैश किये गये बैंक खातों पर उसके द्वारा अपने खातों से अलग अलग तिथियों में कुल 38-55 लाख रूपये जमा किये। धनराशि जमा करने के पश्चात जब प्रोफिट चार्ट पर काफी धनराशि देखी तो उसके द्वारा विड्राल लगाया गया तो मुझे विड्राल नहीं करने दिया। ताकि उसे ठगी होने का एहसास हुआ। देवी दत्त का कहना है कि 29 जनवरी 2025 से 18 मार्च 2025 तक विभिन्न बैंक खातों में अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग धनराशि जमा करायी गयी। जिससे कुल 38,55,000 रूपये की धनराशि का नुकसान हुआ। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Check Also
Close