ऑपरेशन मुक्तिभिक्षा नहीं, शिक्षा दें

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम एक का जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध लगातार अभियान जारी
रुद्रपुर। अपर महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दे के सफल के लिए एसएसपी के दिशा -निर्देशन में सीओ / नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति अभियान व प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में जनपद स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” अभियान के द्वितीय चरण में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम किच्छा क्षेत्र वार्ड 6 में पहुंच कूड़ा बीनना, ठेली लगाकर गुजर करने वाले परिवार को एकत्र कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को विस्तार पूर्वक जागरूक किया। प्रभारी टीम ने लोगों को बच्चों को स्कूल भेज कर पढ़-लिख कर बेहतर बनाने पर जोर दिय। कहा कि शिक्षा उनका अधिकार है जो अभिभावक असमर्थ है,वह इस अभियान से सहायता लेकर ऑपरेशन मुक्ति के तहत अपने बच्चों का स्कूल में दाख़िला करा सकते है। वहां मौजूद अधिकतर लोगों ने बताया कि वह गरीब है। बच्चों को स्कूल में दाख़िला करा दे तो बड़ी मेहरबानी होगी।
बच्चों का सत्यापन किया गया है उन बच्चों का स्कूल में दाखिला नव शैक्षणिक सत्र में किया जाएगा। ऑपरेशन मुक्ति टीम एक में
एएसआई नवीन जोशी,सुरेश गिरी,ममता मेहरा, प्रियंका कोरंगा आदि शामिल रहे।
