Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

ऑपरेशन मुक्तिभिक्षा नहीं, शिक्षा दें

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम एक का जनपद स्तर पर बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध लगातार अभियान जारी

रुद्रपुर। अपर महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे एक महीने के ऑपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नहीं शिक्षा दे के सफल के लिए एसएसपी के दिशा -निर्देशन में सीओ / नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति अभियान व प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्या के नेतृत्व में जनपद स्तर पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान” भिक्षा नहीं शिक्षा दे” अभियान के द्वितीय चरण में जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम किच्छा क्षेत्र वार्ड 6 में पहुंच कूड़ा बीनना, ठेली लगाकर गुजर करने वाले परिवार को एकत्र कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को विस्तार पूर्वक जागरूक किया। प्रभारी टीम ने लोगों को बच्चों को स्कूल भेज कर पढ़-लिख कर बेहतर बनाने पर जोर दिय। कहा कि शिक्षा उनका अधिकार है जो अभिभावक असमर्थ है,वह इस अभियान से सहायता लेकर ऑपरेशन मुक्ति के तहत अपने बच्चों का स्कूल में दाख़िला करा सकते है। वहां मौजूद अधिकतर लोगों ने बताया कि वह गरीब है। बच्चों को स्कूल में दाख़िला करा दे तो बड़ी मेहरबानी होगी।
बच्चों का सत्यापन किया गया है उन बच्चों का स्कूल में दाखिला नव शैक्षणिक सत्र में किया जाएगा। ऑपरेशन मुक्ति टीम एक में
एएसआई नवीन जोशी,सुरेश गिरी,ममता मेहरा, प्रियंका कोरंगा आदि शामिल रहे।

Check Also
Close