Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

अनियंत्रित स्कार्पियों एनएच 74 पर शंकर फार्म के समीप नहर में घुसी, महिला की मृत्यु, पांच घायल,हायर सेंटर रेफर

मृतका बबीता के मुरादाबाद निवासी भाई का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था, शुक्रवार को पीपल पानी था

किच्छा। अनियंत्रित स्कार्पियों एनएच 74 पर शंकर फार्म के पास पुलभट्टा थाना अंतर्गत नहर में घुस गयी। जिसमे कार सवार महिला की मृत्यु हो गयी और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी किच्छा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक
बबीता पत्नी विजेंद्र उम्र 45 वर्ष निवासी पिथौरागढ़ के भाई कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था। भाई मुरादाबाद में रहते थे। शुक्रवार को उसका मुरादाबाद में पीपल पानी था। जिस पर बबीता अपने पति विजेंद्र पुत्र सुरेंद्र पटियाल,अशोक लाल शाह पुत्र रमेश शाह, भुवन चंद्र पुत्र रामदत्त, चंद्रकला चोसाली पत्नी भुवन चंद्र, मोहन पुत्र चंद्रमणि निवासी पिथौरागढ़ से मुरादाबाद के लिए शुक्रवार तड़के साढ़े चार बजे निकले थे। हादसा पुलभट्टा थाना अंतर्गत शंकर फार्म में मोड़ पर हुआ। सुबह दस बजे चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। जिस पर कार अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी। कार के तेज गति से नहर में घुसने पर वहां हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बबीता को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Check Also
Close