राज्य
कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, दमकल के कई वाहन पहुंचे आग बुझाने को

नजदीक अस्पताल में मचा हड़कंप
रुद्रपुर। गुरुवार शाम को तीन पानी के पास स्थित कबाड़ के गोदाम में भीषण अग्निकांड हो गया। गोदाम में आग की लपटें निकलतीं देख नजदीक एक अस्पताल में हड़कंप मच गया। आग की सूचना पर दमकल विभाग के कई वाहन मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए।बताया जाता है कि गोदाम से आग की तेज लपटें निकलतीं देख आस पास के लोग भी एकत्रित हो गए। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अस्पताल के नजदीक कबाड़ के गोदाम में कई बार आग लग चुकी है।
