पीड़ित न्याय के लिए काट रहा पुलिस की चौखट के चक्कर

एसपी सिटी से मिल कर लगाई न्याय की गुहार,मामला रम्पुरा पुलिस चौकी क्षेत्र का
रूद्रपुर। बाईक सवारों ने एक व्यक्ति पर जान लेवा कर उसकी आंखों में जहरीला पदार्थ डालकर उस पर चाकू से ताबड़तोड हमला कर दिया। उसे लहूलुहान हालत में सडक पर लडपता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पीड़ित ने इस मामले की जानकारी रम्पुरा पुलिस को दे दी है। उसे वहां से कोई मदद नहीं मिली तो वह पुलिस कार्यालय पहुंचा। पीड़ित ने एसपी सिटी डा उत्तम सिंह नेगी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। बुधवार दोपहर को पुलिस कार्यालय पहुंचा गुरबचन सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी रम्पुरा वार्ड 20 फाजलपुर महरौला ने एसएसपी के नाम शिक़ायती पत्र एसपी सिटी को सौंपा। शिकायती पत्र में कहा है कि 13 मार्च की रात्रि करीब 11 बजे वह अपने घर पर बाहर खड़ा हुआ था। उस दिन होली जलाई गई थी। तभी रम्पुरा निवासी तीन बाईको पर सवार होकर युवक आयें और उसकी आंखों में जहरीला पदार्थ डाल दिया। वह दर्द से तड़पता रहा। आरोप है कि उसके बाद चाकू से जान से मारने कि नियत से जान लेवा हमला कर दिया। वह लहूलुहान, बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। हमलावर उसको मरा हुआ जानकर छोड़कर भाग गये। पीड़ित ने बताया कि हमलावर दबंग है और उसे जान माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने एसपी सिटी को बताया कि वह रम्पुरा पुलिस चौकी के चक्कर काट कर थक गया
वहां पर न्याय नहीं मिलने पर यहां आया। एसपी सिटी ने पीड़ित को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।