Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

बालिका से दुष्कर्म का आरोपी वृद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

बुधवार को बेहोशी की हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे,तब खुलासा हुआ बालिका गर्भवती हैं

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दुष्कर्म का आरोपी 60 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। पीड़िता गर्भवती बताई जा रही है। बालिका के गर्भवती होने की जानकारी तब हुई, जब उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक इस मामले में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई। एसआई महेश कांडपाल ने बताया कि संजय नगर खेड़ा वार्ड 11 रुद्रपुर
शंकर दत्त पुत्र नारायण दत्त के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना महिला एसआई को दी गई है। उन्होंने बताया कि बालिका के गर्भवती होने का मामला तब खुला, जब बालिका बेहोश हो गई थी परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। विवेचना एसआई महिला कर रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also
Close