ऑनलाईन शेयर मार्केटिग ट्रेडिंग में पैसा लगा भारी मुनाफा कमाने का लालच में 20-50 लाख रूपये की ठगी
ग्रुप से रिमूव किया फिर एप्लीकेशन पर भी उसकी आईडी ब्लॉक कर दी
रूद्रपुर। अज्ञात व्यक्तियों ने ऑनलाईन शेयर मार्केटिग ट्रेडिंग में पैसा लगाकर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति से 20-50 लाख रूपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना फतेहपुर के ग्राम पकरी थाना फतेहपुर जिला गया बिहार हाल निवासी मेट्रोपोलिस अपार्टमेन्ट रवि शंकर पुत्र श्रीनिवास सिंह े पुलिस को बताया कि 10 जनवरी 2025 को उसने ट्वीटर पर एक ट्रेडिंग से संबंधित विज्ञापन देखा। उस पर दिये गये लिंक पर क्लीक करने के बाद वह एक व्हाट्सअप ग्रुप वेल्थ फ्रयूचर सर्किल ग्रुप में ज्वाईन हो गया। जिसमें कुछ लोग कंपनी बारे में बताते थे। इस ग्रुप में ट्रेडिग से संबंधित लाभ हानि के बारे में जानकारी दी जाती थी। इस ग्रुप की एडमिन आस्था ने बताया कि वह एक कंपनी की प्रतिनिधि है। उस पर विश्वास कर लिया। फिर उसके द्वारा 4 लोगों का एक ग्रुप बनाया गया। पेमेन्ट के लिये उसे रमन मोबाइल नम्बर दिया गया । रमन ने भी तीन लोगों एक ग्रुप बनाया गया। रवि का कहना है उसके द्वारा धनराशि ट्रांसफर करने बाद उसका स्क्रीनशॉट दिया जाता था। जब उसे लगभग 67 लाख रूपये का लाभ दिखाई दिया तो उसने उपरोक्त विड्रा की रिक्वेस्ट की गयी तो उससे ट्रैक्स रूप में धनराशि की मांग की गयी जो उसने जमा कर दी । बाद में उनके द्वारा उसेे ग्रुप से रिमूव कर दिया गया। उपरोक्त एप्लीकेशन पर भी उसकी आईडी ब्लॉक कर दी गयी। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ऑनलाईन धोखिधड़ी हो गयी है। रवि का कहना है 14 जनवरी 2025 से 13 मार्च 2025 तक 11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 20,49,999 रूपये की धनराशि उसने ऑनलाईन जमा की गयी। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध ऑनलाईन धोखाधड़ी की रपट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।