Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

आगरा से कार पहुंचानी थी शिलांग,पहुंच गई रुद्रपुर

नशे की हालत में डगमगाती कार को डीडी चौक पर सीपीयू ने पकड़ा,सीज की गई
गाड़ी का मैसेज देख चकराया कार मालिक

पुलिस ने कार में सवार युवतियों को परिजनों को बुला कर उनके सुपुर्द किया,कार चला रहे युवक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की

रुद्रपुर। आगरा से शिलांग पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्टर को दी गई कार रुद्रपुर पहुंच गई। नैनीताल हाइवे पर अनियंत्रित दौड़ती कार को सीपीयू ने पकड़ लिया। सीपीयू को चालक नशे में धुत्त मिला। कार में दो युवक और तीन युवतियां भी मिली। सीपीयू ने कार को सीज कर दिया और कार में सवार सभी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि कार को सीज किया तो मैसेज शिलांग में मौजूद वाहन मालिक तक पहुंच गया। मैसेज देख वाहन मालिक घबरा गया।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात सिडकुल चौक से रुद्रपुर की तरफ कार संख्या पीबी 70जी 9822 तेजी से डगमगाते हुए आ रही थी। इस पर सीपीयू ने डीडी चौक के पास कार को रूकवा लिया। कार में चालक सहित दो युवक और तीन युवतियां बैठी थी। सीपीयू कर्मियों ने चालक की जांच की तो वह नशे में पाया गया। सीपीयू कर्मियों को कार में बैठे लोगों पर शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली पहुंचा दिया। ड्रंग एंड ड्राइव में चालक का चालान कर कार को सीज कर दिया। कोतवाली पहुंचे लोगों ने बताया कि वे आगरा के रहने वाले हैं। वे नैनीताल घूमकर आ रहे हैं। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि कार सीज होने का मैसेज मिलने पर उसके मालिक ने कोतवाली पुलिस से संपर्क किया था। यह कार आगरा निवासी मेजर की थी। उन्होंने इंटरनेट में ट्रांसपोर्टर का नंबर खोजकर उससे कार को शिलांग पहुंचाने की बात कही थी। इसका भुगतान भी कर दिया था। कार में मौजूद युवक लगातार उनसे जल्द शिलांग पहुंचने की बात कर रहा था। कार में सवार पांचों लोग आगरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कार में सवार तीनों युवतियों को परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया है। शुक्रवार को युवकों के परिजन भी कोतवाली आ गये। दोनो युवकों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Check Also
Close