Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
अपराध

कार सवार दबंगों ने प्राईवेट बस को ओवरटेक कर तोड़फोड़ की

दबंगों पर तमंचे के बल पर मारपीट कर नगदी लूटी,रोड पर बस चलाने पर रंगदारी मांगने का भी आरोप

पुलिस जुटी जांच में

रूद्रपुर। कार सवार दबंगों ने प्राईवेट बस को जबरन रूकवार बस में तोड़फोड़ कर चालक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने दबंगों पर हजारों की नगदी भी लूटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमलावर एक लाख की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। चौधरी बस सर्विस में बतौर ड्राईवर काम करने वाला ग्राम बहदिया कला थाना मजगई जिला लखीमपुर निवासी विजेन्द्र पाल पुत्र तुलसी राम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह बस संख्या यूके 08पीए-1877 को लेकर 19 मार्च की रात्रि करीब साढ़े बारह बजे काशीपुर रोड भगवानपुर से गुहर रहा था। इसी दौरान लाल रंग की स्विफ्रट कार में सवार कुछ लोगों ने बस को जबरन रूकवा लिया। आरोप है कि तमंचे की नोंक पर बस से उतारकर जमकर मारपीट की और बस में तोड़फोड़ शुरू करते हुए 27 हजार 200 रूपये लूट लिये। पीड़ित ने बताया कि हमलावर मेरठ के पास गढ़ के रहने वाले हैं उन्हें यह सब करने के लिए देहरादून के कुछ लोगों ने भेजा था। आरोप है कि वह लोग एक लाख की रंदारी की मांग कर रहे हैं। बस चालक के मुताबिक इसी दिन इन्हीं लोगों ने पीलीभीत में भी चौधरी बस सर्विस की पांच बसों में तोड़फोड़ की है जिसका मुकदमा सम्बंधित थाने में दर्ज है। वह लोग धमकी दे रहे हैं कि अगर इस रोड पर बस चलाओगे तो एक लाख रूपये देने होंगे वरना बसों को इसी तरह तोड़ते रहेंगे। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो ट्रेवल्स के बीच बस संचालन को लेकर विवाद

रुद्रपुर। सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि पीलीभीत के  दो ट्रेवल्स के बीच बस संचालन को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने  लूट की  घटना से इंकार करते हुए बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Check Also
Close