5/6 और पॉस्को एक्ट में नामजद वृद्ध गिरफ्तार,पुलिस की जेल भेजने की कार्रवाई

टॉफी का लालच देकर घर पर बुलाकर अपने मोबाईल फोन में गंदी मूवी दिखा गलत कार्य करने का प्रयास का आरोप
रुद्रपुर। एसएसपी के अपराधियों को खिलाफ कार्रवाई के निर्देशानुसार एसपी सिटी, एसपी अपराध एवं कानून व्यवस्था, सीओ सिटी के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने एफआईआर 83/2025 धारा 65(1) बीएनएस व 5/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त निरंजन नारंग पुत्र मनोहर लाल नारंग निवासी जगतपुरा गली 4 ट्रांजिट कैंप को उसके घऱ से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने लिखित सूचना दी थी कि उसकी 9 वर्ष की पुत्री को उक्त व्यक्ति टॉफी का लालच देकर अपने घर पर बुलाकर अपने मोबाईल फोन से गंदी मूवी दिखाने और पुत्री के साथ गलत हरकत का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और विवेचना एसआई महिला नेहा ध्यानी को दी गई। उन्होंने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल महिला एसआई ने टीम के साथ आरोपी के घर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पीड़िता व उसके पिता के बयान दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में अजय शाही,कमल किशोर आदि शामिल रहे।