25 फरवरी से लापता युवती का अभी तक नहीं लगा सुराग
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, मामला थाना ट्रांजिट कैंप का
रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से 25 फरवरी से लापता युवती का अभी तक सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस मामले में लापता युवती के चाचा ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर वार्ड 7 रुद्रपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके भाई नारायण कालोनी में रहते हैं और 25 फरवरी 2025 को समय लगभग सुबह 4 बजे उसकी भतीजी उम्र 22 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गयी। भतीजी की सभी संभावित जगह व रिश्तेदारी में खोजबीन की है, लेकिन भीतीजी का कोई पता नहीं चला है। लापता भतीजी के चाचा ने पुलिस से भतीजी की तलाश करने की मांग की। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।