Tuesday 20/ 05/ 2025 

विधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तारजिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निजी अस्पताल में रेड, अफरातफरी मची
राज्य

व्यापारियों ने काला दिवस मनाते हुए काले कपड़े के साथ धरना दिया

व्यापारियों का आरोप नगर निगम खुलेआम दुकानदारों का उत्पीड़न करने में जुटा हुआ है

रूद्रपुर । दो वर्ष पूर्व 17 मार्च 2023 को जी 20 सम्मेलन के नाम पर रोड़वेज के सामने व आसपास के बाजार से उजाड़े गये सैकडों व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में रोड़वेज के सामने काला दिवस मनाते हुए काले कपड़े के साथ धरना दिया। उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि आज से दो वर्ष पूर्व 17 मार्च 2023 को जी 20 सम्मेलन के नाम पर रोड़वेज के सामने व आसपास के बाजार से भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पिछले कई दशकों से रोजगार कर रहे दुकानदारों के प्रतिष्ठानों को जेसीबी की मदद से उजाड़ दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिधियों व भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने आश्वासन दिया था कि उजाड़े गये सभी दुकानदारों को पुर्नवास किया जायेगा। लेकिन आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रभावित दुकानदारों का पुर्नवास नहीं किया गया। नगर निगम द्वारा जो वेंड़िंग जोन स्थापित किया जा रहा है वहां प्रभावित दुकानदारों से 8 गुणा 11 साईज की दुकान के 6-50 लाख और 10 गुणा 11 साईज की दुकान के 8 लाख रूपये मांगे जा रहे हैं। जिसे किसी भी तरह से उचित नहीं कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री की पुर्नवास घोषणा के अनुसार पुर्नवास की कीमत नहीं वसूली जा सकती है। नगर निगम खुलेआम दुकानदारों का उत्पीड़न करने में जुटा हुआ है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों र्से कई दुकानदार रोजगार स्थान के अभाव में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनकी सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है। अब जब वेंडिंग जो दुकानें बन रही हैं तो उनसे लाखों रूपये कीमत वसूलने की तैयारी की जा रही है। जो उचित नहीं है।शासन प्रशासन द्वारा प्रभावित दुकानदारों को निःशुल्क दुकानें आवंटित की जायें और आर्थिक मदद के रूप में उचित मुआवजा भी दिया जाये। ताकि प्रभावित दुकानदार दो वर्षों के बाद अपना रोजगार पुनः स्थापित कर सकें। सभा को अन्य कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सुरेंन्द्र तनेजा, महामंत्री मनोज छावड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव,आशू ग्रोवर, सिमरपल सिंह, श्याम सुन्दर धींगरा,इन्द्रजीत सिंह, हरविन्दर सिंह, हर्ष रावल, अजय कक्कड़, दीपक धींगरा,अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, इकबाल सिंह, कंवल सिंह, सुशील बठला, नवीन सिंह, इकराम मियां, रणवीर सिंह, अनिल कक्कड़ आदि दुकानदार मौजूद रहे।

Check Also
Close