पुलिस ने बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले कई मकान मालिकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की

बिना सत्यापन के किराएदार या घरेलू नौकर रखने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी
रुद्रपुर। बिना सत्यापन के किराएदार या घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया। चैकिंग के दौरान कई मकान मालिकों के यहां बिना सत्यापन के किराएदार मिलने पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की। इसके साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी मकान मालिक ने सत्यापन के बगैर किराएदार या घरेलू नौकर रखा तो कड़ी कार्रवाई होगी। जनपद के थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने क्षेत्र की कई कालोनी में किराएदारों और घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने इस अभियान के दौरान वार्ड नंबर 2 नेताजी सुभाष नगर में में किराएदार/घरेलू नौकरों का सत्यापन किया। पुलिस को कई घरों में बिना सत्यापन के किराएदार/घरेलू नौकर मिले। एसआई महेश कांडपाल ने बताया कि 6 मकान मालिकों के खिलाफ धारा 83 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 150 से अधिक लोगों का सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि मकान मालिकों को चेतावनी दी गई है कि पुलिस सत्यापन के बगैर किराएदार या घरेलू नौकर रखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जनपद में एसएसपी के निर्देश पर किराएदारों का सत्यापन अभियान सभी थानों में चलाया जाता है।

