एसएसपी ने जनपद में पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

कप्तान की होली और जुमे की नमाज को देखते हुए जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी
रुद्रपुर। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने होली और जुमे की नमाज को देखते हुए जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी के माध्यम से त्योहारों के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। इसके साथ ही एसएसपी ने पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। एसएसपी यह भी निर्देश दिए कि
संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरें से निगरानी करेगें। उन्होंने कहा कि माहौल बिगड़ने वालों तथा असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक की जाए। एसएसपी ने अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिए हैं कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष कर सावधानी बरतें। ताकि किसी भी तरह की कोई घटना न हो। होली के दौरान नमाजियों/अन्य समुदाय से सम्बन्धित व्यक्तियों के आवागमन के मार्गों पर सतर्क दृष्टि रखने को भी निर्देशित किया।थाना क्षेत्रों के चौक, चोराहों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहे। एसएसपी ने जनपदवासियों से होली त्यौहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी डा. उत्तम सिंह नेगी, सीओ संचार आरडी मठपाल, आरआई मनीष शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
