अंकित पर गोली चलाने वाले नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,तमंचा भी बरामद

गिरफ्तार आरोपियों में एक भाजयुमो का दक्षिण मंडलीय उपाध्यक्ष भी शामिल,पुलिस जेल भेजने की कर रही कार्रवाई
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने युवक पर फायरिंग करने के मामले में नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। ट्रांजिट कैंप के शिवनगर वार्ड नंबर 8 निवासी सुरेश पुत्र राम सिंह के पुत्र अंकित 4 मार्च 2025 को समय लगभग रात्रि 9:30 बजे मोहल्ले में ही फास्टफूड की दुकान से दोस्त अमित के साथ पैदल घर आ रहा था। वहां पर पहले से घात लगाए बैठे सूरज पांडेय पुत्र घनश्याम पांडे निवासी भदईपुरा वार्ड 14 रूद्रपुर,बॉबी चौधरी उर्फ लक्ष्मण सिंह पुत्र राज सिंह निवासी श्याम वाटिका कालोनी प्रीत विहार, जय प्रकाश पुत्र रामदास निवासी वार्ड 14 भदईपुरा रूद्रपुर पुत्र अंकित से किसी कारणवश रंजीश रखते हैं और पुत्र को देखते ही तमंचे से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। गोली बेटे की बायी जांघ में लगी। गोली लगने पर पुत्र मौके पर ही लहूलुहान की हालत में जमीन पर गिर गया। बाद में वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। बेटे को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अंकित पर गोली चलाने वाले तीनों मोदी मैदान में बैठे हैं। पुलिस ने मौके पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस भी बरामद कर लिया। बुलेट बाईक सीज कर दी गई। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में एसआई अकरम अहमद, एएसआई चंद्रप्रकाश बबाडी़,अजय शाही, देवेंद्र बजेठा आदि शामिल रहे। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों में सूरज पांडे भाजयुमो मंडलीय उपाध्यक्ष है। उसके घर के बाहर पद की नेम प्लेट भी लगी है।