चोरों ने दो दुकानों के चटकाए ताले, हजारों की नगदी समेत कीमती सामान उड़ाया
पुलिस गश्त पर उठे सवाल, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
रूद्रपुर। बीती रात अटरिया मार्ग पर अज्ञात चोरों ने दो खोखों के ताले तोड़कर हजारों रूपये कीमत का सामान व नगदी चोरी कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार वार्ड 5 जगतपुरा निवासी राकेश पुत्र अमर सिंह की अटरिया मंदिर मार्ग के चौक पर पान का खोखा है। वह रोजाना की तरह बीती रात खोखा बंद कर घर चला गया। चोरों ने खोखे का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। मंगलवार की सुबह वहां पहुंचा तो ताले टूटे देखे। उसका कहना है कि चोर दुकान से करीब 45 हजार रूपये का सामान आरै करीब 20 हजार की नगदी चोरी कर ले गये हैं। इसके अलावा उसके पास ही अजय के खोखे का ताला भी चोरों ने तोड वहां से सामान और नगदी चुरा ली। अजय ने बताया कि चोर उसके खोखे से करीब 25 हजार रूपये का सामान और नगदी चोरी कर ले गये हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने दुकान स्वामियों से जानकारी ली। इंस्पेक्टर मोहन चंद पांडे का कहना है कि पूलिस ने मामले की जांच शुरू कर रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।