Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

कांग्रेस नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सरवर सहित छह के खिलाफ डकैती व जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज

दरऊ निवासी गफ्फार खां की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई

रिपोर्ट दर्ज होने के बाद राजनैतिक तकरार बढ़ने की संभावना बनी

रुद्रपुर। कांग्रेस नेता पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सरवर यार खां सहित छह के विरुद्ध डकैती व जानलेवा हमले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरी ओर मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनैतिक तकरार बढ़ने की संभावना बन गयी है। पुलिस के मुताबिक किच्छा कोतवाली क्षेत्र
दरऊ निवासी गफ्फार खां ने पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि उसकी शिकायत पर प्रशासन ने 33 वर्षो से सरवर यार खां पुत्र सरवत यार खां द्वारा कब्जा की गई भूमि को कब्जा मुक्त करवा चक रोड खुलवा दी थी‌ आरोप है कि सरवर यार खा पुत्र सरवत यार खा, रहमत खां, नसीम खा पुत्र फरहाद अली, सरमद यार खां पुत्र सरवर यार खा, जैद यार खां पुत्र फरहत यार, पप्पू पुत्र शिराज खान निवासी दरऊ ने हथियारों से लैस होकर उसके घर के पास उसे घेर लिया और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर बीस हजार की नकदी लूट ली। उसके विरोध करने पर उस पर फायर भी झोंक दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर बीएनएस की धारा 109, 115 (2), 310 (2), 351 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर कर लिया है। इधर कांग्रेस नेता समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद राजनैतिक तकरार बढ़ने की संभावना बन गई है।

इनसेट
विधायक बेहड़ के एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन के बाद रिपोर्ट दर्ज

रुद्रपुर । किच्छा क्षेत्र में सहकारिता चुनाव के मतदान के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट सरवर यार खां को पुलिस के जबरन उठाने को लेकर विवाद गहरा गया था। कांग्रेस नेता को हिरासत में लेने के बाद विधायक तिलक राज बेहड़ ने एसएसपी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उसके बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने से मामले में राजनैतिक टकराव के आसार बन गए है।

Check Also
Close