Tuesday 20/ 05/ 2025 

विजिलेंस ने अपर तहसीलदार के पेशकार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियाविधायकअरोरा ने शिवपुर गांव मे टीन शेड व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पणपहाड़गंज में दो पक्षों मारपीट, फायरिंग,दहशतहरियाणा पुलिस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से संदिग्ध साईबर ठग को उठा कर ले गईबालिका इंटर कालेज में महिला एंव बाल अपराध, नशे की रोकथाम,साईबर अपराध पर गोष्ठी जानकारीकांस्टेबल का एक ही परिवार पर हमला करने का आरोप, मुकदमाकाशीपुर पुलिस और यूपी की एसटीएफ ने क्षेत्र से नशा तस्कर को दबोचासमर्पण बाल आश्रय ग्रह बाल से एक बालक भागा, हड़कंपगदरपुर पुलिस ने खेत से चोरी की हैरो मशीन के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कियापुलिस और एएनटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई, यूपी के दो नशे के सौदागर गिरफ्तार
अपराध

दिनेशपुर पुलिस ने 24 घंटे में फायरिंग करने वाले आरोपी को दबोचा

फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा और कार बरामद, जेल भेजने की जा रही कार्रवाई

रुद्रपुर। दिनेशपुर पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा व कार भी बरामद की। थाना दिनेशपुर पुलिस के मुताबिक गौरव सिंह चौहान पुत्र स्व. यशपाल सिंह चौहान निवासी शिवपुर पोस्ट खानपुर ने एक प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में कहा कि 5 मार्च 2025 को अपने भाई सौरभ सिह तथा उसके दोस्त अतुल कुमार,सन्नी के शिवपुर से जाफरपुर जाते समय बत्रा फिलिंग स्टेशन जाफरपुर में नीरू सिंह,वीस्थ चौधरी निवासी चंदेन व डिवडिवा थाना विलासपुर रामपुर ने अपने दो और साथियों के साथ उसके भाई की गाडी रुकवाकर गाली गलौच, मारपीट करने,फायिरंग करने और सौरभ के ऊपर गोली चलाई। जिससे गोली के छर्रे सन्नी के चेहरे पर लग गये। कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गयी । विवेचना एसआई मनोज कुमार को की गयी। एसएसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त निरंजन सिंह उर्फ नीरु सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी चन्दायन थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश ग्राम डिबडिबा विर्क फार्म गुरुद्वारे के पास से उसकी कार स्विफ्ट के साथ खड़ा हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक उसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद किया। पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दन सिह रावत,एसआई मनोज कुमार, एसआई गिरीश चन्द्र पन्त, गोविन्द आर्या थाना दिनेशपुर आदि शामिल रहे।

Check Also
Close